मानसिक अस्वस्थ व्यक्ति भी कानूनी सहायता के अधिकारी-अक्षी शर्मा

0
486

Legal Literacy Camp at  psychiatric and rehabilitation hospital1
मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति भी विधिक सहायता के अधिकारी है। यह जानकारी आज सीविल जज जूनियर डिविजन अक्षी शर्मा ने हिमाचल मानसिक रोग एवं पुनर्वास अस्पताल में आयोजित विधिक साक्षरता शिविर के तहत वहां उपस्थित मानसिक रोगियों को दी। उन्होंने बताया कि मानसिक रूप से अस्वस्थ कोई भी व्यक्ति या उसकी ओर से उसके संबंधी या संरक्षक निःशुल्क विधिक सहायता के लिए प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं।
Legal Literacy Camp at  psychiatric and rehabilitation hospital2
इस वर्ग को उनके अधिकार दिलवाने के लिए आवश्यक कानूनी सहायता देने की विधिक सेवा द्वारा व्यवस्था है। उन्हें यदि मानसिक चिकित्सालय से स्वस्थ होने में मुक्त होने में कोई कानूनी तकनीकी या व्यावहारिक परेशानी है, उसका समाधान भी निःशुल्क विधिक सहायता के तहत दिया जाना संभव है।मानसिक अस्वस्थ व्यक्ति के किसी अधिकार का ह्नास या अतिक्रमण होता है तो वह निःशुल्क कानूनी सहायता का हकदार है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संजय पाठक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. निधि शर्मा उपस्थित थे।
Legal Literacy Camp at  psychiatric and rehabilitation hospital3
Legal Literacy Camp at  psychiatric and rehabilitation hospital4
Legal Literacy Camp at  psychiatric and rehabilitation hospital5

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here