कुल्लू छात्र कल्याण संघ हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा पीएम केयर फंड कोविड-19 में 17 हजार रुपए की राशि जमा की गई है। यह राशि कुल्लू छात्र कल्याण संघ के छात्रों ने अपनी जेब खर्च से बचाकर पीएम केयर फंड में दान दी है। “स्टे होम स्टे सेफ” वाक्य का पालन करते हुए सभी छात्रों ने अपने घर पर रहते हुए यह राशि अपने ई वॉलेट से या ऑनलाइन जमा की। छात्र संघ के प्रधान व सचिव ने सभी छात्रों को इसके लिए प्रेरित किया और सभी छात्रों ने विपदा की घड़ी में देश के साथ खड़े रह कर हर तरह के सहयोग का संकल्प लिया है। संघ के प्रधान महेश ठाकुर ने कहा कि एक जिम्मेदार छात्र होने के नाते हम सभी का यह कर्तव्य बनता है कि हम विपदा की घड़ी में अपने देश और प्रदेश का हरसंभव सहयोग करें। कुल्लू छात्र कल्याण संघ ने अपने सभी छात्रों का भी धन्यवाद किया है और भविष्य में समाज सेवा के लिए तैयार रहने का आग्रह किया है।