कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि कोरोना काल में भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार बेनकाब हुई है। सरकारों की भष्ट्राचार में संलिप्तता ने इनके चेहरे पर से ईमानदारी का नकाब उतार दिया है। कोरोना संकट में जब देश और पूरी मानव जाती संकट में है ऐसे में सरकार भ्र्ष्टाचार से पैसा कमाना चाहती है।
कुलदीप राठौर ने स्वास्थ्य विभाग में बुधवार को वायरल हुए पैसों के लेन-देन के कथित ऑडियो पर टिप्पणी करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार में एक के बाद एक घोटाले सामने आ रहे हैं। पहले बिलासपुर पीपीई किट घोटाला फिर सेनेटाइजर घोटाला और अब रिश्वत मामला सामने आया है। राठौर ने कहा कि केंद्र सरकार ने रेपिड टेस्ट किट घोटाला किया और चाइना से निम्नस्तरीय किट लेकर 175 प्रतिशत मुनाफा कमाया और अब प्रदेश सरकार भी भ्र्ष्टाचार में संलिप्त है।कुलदीप राठौर ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग करते हुए कहा कि रिश्वत प्रकरण में किसी राजनैतिक सदस्य की भी संलिप्तता पाई जाती है तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्यवाही की जाए।
साथ ही उन्होंने सरकार के बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को होम कोरेंटिन करने के निर्णय को गलत ठहराते हुए कहा कि इन केंद्रों की हालत बहुत बुरी है। यहां पर खाने-पीने और शौचालयों की आधारभूत व्यवस्थाएं भी उचित नहीं हैं।