शिमला| देर शाम को कोटखाई के क्यारी गांव में बादल फटने से अफरातफरी का माहौल बन गया। पूरे दिन बारिश होने के बाद अचानक से क्यारी कार पार्किंग और बस स्टैंड में पानी का नाला बहने लगा। इससे वहां खड़ी गाड़ियों व दुकानों में पानी और मलवा भर गया। अचानक से अाई इस आपदा में किसी भी तरह की जान का नुकसान नहीं हुआ है।