सुंदरनगर : मंडी जिला के उपमंडल सुंदरनगर के चतरोखड़ी निवासी किडनी रोगी राकेश कुमार ने कोरोना को मात दे दी है। नियमित रूप से डायलिसिस ले रहे किडनी रोग से ग्रस्त राकेश कुमार स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं और उनकी पत्नी भी स्वस्थ हो गई हैं। बता दें कि राकेश को सांस लेने में तकलीफ होने पर सुंदरनगर नागरिक अस्पताल लाया गया था, जहां इनका कोरोना टैस्ट लिया गया और रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर इनकी पत्नी और संपर्क में आने वाले स्थानीय कई अन्य लोगों के सैंपल लिए गए थे। रिपोर्ट आने पर राकेश की पत्नी भी पॉजिटिव पाई गई थी लेकिन अन्य सभी संपर्क में आए लोगों की रिपोर्ट नैगेटिव आई थी।
राकेश व उनकी पत्नी को मेडिकल कॉलेज नेरचौक के कोविड-19 सेंटर शिफ्ट कर दिया गया था जहां से अब दोनों पति-पत्नी स्वस्थ होकर घर लौट आए हैं। राकेश ने नेरचौक मेडिकल कॉलेज में स्थापित कोविड सैंटर के सभी चिकित्सकों की सराहना की और कहा कि उनके प्रयासों से यह संभव हो पाया है। अब वह सकुशल अपनी पत्नी के साथ अपने घर में हैं व इसके लिए उन्होंने चिकित्सकों व अपने सगे-संबंधियों का आभार जताया। उन्होंने कहा की कोरोना से किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है।