कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर मुद्दे पर अपना पक्ष साफ करते हुए कहा की कश्मीर भारत का आंतरिक मामला है और इसमें पाकिस्तान या किसी अन्य विदेशी देश के हस्तक्षेप कोई गुंजाइश नहीं है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर में हिंसा के लिए उकसाने और हिंसा के लिए समर्थन देने के लिए पाकिस्तान को ज़िम्मेदार ठहराया।