प्रदेश के सबसे बड़े जिले कांगड़ा में आज शाम 4 नए मामलों की कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि के साथ ही कोरोना ग्राफ बढ़कर 57 हो गया है।
ट्रैवेल हिस्ट्री मुंबई :
ये चारों व्यक्ति महाराष्ट्र से लौटे हैं और इन्हें परौर में संस्थागत कोरेंटिन किया गया था। ये से दो व्यक्तियों की उम्र 36 और 42 वर्ष है जबकि 62 और 70 साल के दो वरिष्ठ नागरिक हैं ।ये सभी चारों हाल ही में मुंबई से लौटे हैं और इन्हें परौर में संस्थागत क्वांरटिन में रखा गया था। इनके सैंपल टेस्ट के लिए टांडा मेडिकल कालेज भेजे गए थे।
मामलों की पुष्टि करते हुए उपायुक्त कांगड़ा राकेश प्रजापति ने जानकारी देते हुए कहा कि इन नए मामलों में से 62 और 70 वर्षीय कोरोना संक्रमितों को जोनल अस्पताल धर्मशाला शिफ्ट किया जा रहा है जबकि अन्य दो को डाढ़ कोविड केयर सेंटर में भेजा जाएगा। 36 वर्षीय युवक दौलतपुर के, 64 और 70 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक जयसिंहपुर और 42 वर्षीय कोरोना संक्रमित कांगड़ा के हैं।
कुल संख्या हुई 57 ,एक्टिव मामले हुए 40:
आए ताजा मामलों के बाद कांगड़ा में कुल कोरोना संक्रमित मामले 57 हो गए हैं जबकि सक्रिय मामले 40 हो गए है और अब तक ठीक हुए मामलों की संख्या 16 हो चुकी है जबकि जिले में एक मृत्यु भी हुई है।