फिल्म अभिनेत्री कंगना रणौत की मां आशा रणौत का कहना है कि उनका परिवार वर्षों से कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़ा हुआ था लेकिन मौजूदा परिपेक्ष में उनकी मदद भाजपा की मोदी सरकार ने की है और इसके लिए वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार जताना चाहती हैं। यह बात आज उन्होंने उनके घर पर मिलने आए भाजपा के प्रतिनिधिमंडल के संबोधित करते हुए कही।
बता दें कि आज हिमाचल प्रदेश में भाजपा ने शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के गठबंधन वाली महाराष्ट्र सरकार द्वारा फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ की गई कार्रवाई को लेकर पूरे प्रदेश में हल्ला बोला। इसी के तहत संगठनात्मक जिला सुंदरनगर के अध्यक्ष दलीप ठाकुर की अगुवाई में भाजपा नेताओं का एक पतिनिधिमंडल कंगना रनौत के भांबला स्थित घर पर गया और वहां अभिनेत्री कंगना के मां आशा रनौत से मुलाकात करके उन्हें यह भरोसा दिलाया कि भाजपा कंगना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। इस मौके पर भाजपा नेताओं को संबोधित करते हुए आशा रनौत ने बताया कि उनके परिवार के सभी पूर्वज कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़े रहे। इस बात को सभी जानते हैं कि उनका परिवार कांग्रेस पार्टी की विचारधार से जुड़ा रहा है लेकिन आज जब कंगना पर यह विपदा आई और महाराष्ट्र सरकार ने इस प्रकार की हरकत की तो इस विपदा की घड़ी में केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली और प्रदेश में जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार उनकी मदद के लिए खड़ी हुई और उनकी बेटी को सुरक्षा मुहैया करवाई। आशा रनौत ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार जताया है।