केंद्र सरकार से लगाई अपनी बेटी कंगना की सुरक्षा की गुहार

जल्द ही जाएंगी कंगना मुंबई , भाजपा विधायक कर्नल इंद्र सिंह ने किया समर्थन

0
436

मंडी : बॉलीवुड एक्टर्स कंगना रनौत की सुरक्षा पर चिंता जाहिर करते हुए कंगना के पिता ने केंद्र सरकार से मांग की है कि उनकी बेटी को सुरक्षा दी जाए। कंगना के पिता ने कहा कि मुंबई में शिवसेना के सांसद की टिप्पणी से उन्हें चिंता सता रही है और ऐसे में उनका का केंद्र सरकार से मांग है कि उनकी बेटी की सुरक्षा बढ़ाई जाए।
वही दूसरी ओर सरकाघाट के विधायक कर्नल इंद्र सिंह ने भी कंगना की सुरक्षा बढ़ाने की उनके पिता की बात को जायज ठहराया है और कहा कि शिवसेना नेता संजय राउत एक संकीर्ण सोच का परिचय दे रहे हैं। विधायक कर्नल इंद्र सिंह ने कंगना के बयान को सही ठहराते हुए कहा कि मुंबई किसी के बाप की जागीर नहीं है। जब मुंबई पर आतंकी हमला हुआ था तो उस समय सांसद कहां थे। देश के हर कोने के वीरों ने उस समय मुंबई की रक्षा के लिए अपना बलिदान दिया था। मुंबई पर सबका हक है। संजय राउत ने कंगना रनौत को धमकी देकर अपनी संकुचित मानसिकता का परिचय दिया है। हिमाचल की जनता कंगना के साथ है। कंगना को मिल रही धमकियों को देखते हुए प्रदेश व केंद्र सरकार कंगना को उचित सुरक्षा प्रदान करे।

बता दें कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत के मामले में दिए गए बयानों से कंगना और शिव सेना में विवाद छिड़ गया है। शुक्रवार को कंगना ने ट्वीट कर कहा था कि वह नौ सितंबर को मुंबई जा रही हैं, किसी में हिम्‍मत हो ताे रोक ले।इसके बाद शिव सेना नेता संजय राउत ने जवाब दिया था कि मुंबई मराठियों की है। वहीं, महाराष्‍ट्र के नेता एवं केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले और हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कंगना का समर्थन किया है। अब हिमाचल के भाजपा विधायक भी कंगना के समर्थन में खुलकर सामने आ गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here