कंगना का कोरोना सैंपल जांच में हुआ फेल

अब दोबारा से लेना पड़ेगा कंगना का सैंपल ,बहन और एक अन्य का सैंपल पाया गया नेगेटिव,मुंबई जाने की राह में रोड़ा हो सकता है ...

0
374


मंडी : अभिनेत्री कंगना रणौत का कोरोना सैंपल जांच में फेल हो गया है। अब कंगना का दोबारा से सैंपल लेकर जांच के लिए भेजना होगा। वहीं कंगना की बहन रंगोली और एक अन्य शख्स का लिया गया सैंपल जांच में नेगेटिव आया है। सैंपल जांच में फेल होने से कंगना से मुंबई जाने की राह में रोड़ा बन सकता है। आज कंगना अपने पैतृक गांव भांबला पहुंच गई है और अभी वहीं पर ही रूकी हुई है। मंडी जिला में होने के चलते अब मंडी जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम घर जाकर कंगना का दोबारा सैंपल ले सकती है लेकिन अभी तक इस बारे में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोई जानकारी सांझा नहीं की गई है।

मेडिकल कॉलेज नेरचौक के एमएस डा. जीवानंद चौहान ने कंगना रणौत का सैंपल जांच में फेल होने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि सैंपल सही ढंग से न लिया जाए तो उसकी रिपोर्ट इनकॉन्क्लूसिव आती है और कंगना की रिपोर्ट भी यही आई है। इसलिए नियमों के तहत अब सैंपल दोबारा लेकर उसे जांच के लिए भेजना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here