राज्य सरकार ने कंगना रणौत को पुलिस सुरक्षा दे दी है।
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज कहा कि बाॅलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत के जीवन को खतरे में देखते हुए राज्य सरकार ने उनके प्रवास और आवागमन के दौरान पुलिस सुरक्षा प्रदान करने का निर्णय लिया है।
मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय गृह मंत्रालय के कंगना रणौत को सीआरपीएफ द्वारा सुरक्षा प्रदान करने के निर्णय का भी आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि सहायक कमाण्डेंट के नेतृत्व में सीआरपीएफ कमांडों का एक दल सहायक कर्मचारियों के साथ मनाली पहुंच रहे हैं।
कंगना लगातार सुशांत सिंह राजपूत मामले पर अपनी बेबाक बयानबाजी के लिए चर्चा में हैं। बॉलीवुड में चल रहे नेपोटिज्म और ड्रग माफिया को लेकर कंगना को चेतावनी भी मिली। जिस पर उनके पिता ने केंद्र सरकार से सुरक्षा देने की मांग की वहीं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से भी इस संबंध में फोन पर बातचीत की। कंगना 9 सितंबर को मुंबई जाएगीं इस कारण उनके पिता अपनी बेटी की सुरक्षा को लेकर चिंतित थे लेकिन अब केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से कंगना को सुरक्षा दे दी गई है।