फ़ास्ट ट्रेक कोर्ट में हो विनीता हत्या मामले की न्यायिक जांच

नाहन में विभिन्न संगठनों ने सीएम को भेजा ज्ञापन, पनप रहा रोष

0
549



नाहन: चाइल्ड लाइन सिरमौर की पूर्व काउंसलर रही विनीता ठाकुर की मौत मामले में लोगों को रोष बढ़ता जा रहा है। जिले के लोगों और सामाजिक संगठनों ने इस मामले की न्यायिक जांच फास्ट ट्रेक अदालत से करने की मांग की है, ताकि मृतक के परिजनों को जल्द न्याय मिल सके।

सोमवार को अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति और अन्य सामाजिक संगठनों ने इस मामले में उपायुक्त सिरमौर के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भेजा है। संगठन ने इस मामले में दोषी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। अखिल भारतीय महिला जनवादी समिति की पूर्व प्रदेशाध्यक्ष संतोष कपूर के नेतृत्व में दलित शोषण मुक्ति मंच, एसएफआई, बाल्मीकि कल्याण सभा, पीएपीएन सहित अन्य संगठनों ने जिला मुख्यालय नाहन में रोष व्यक्त किया। इसके बाद उक्त सभी ने उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भेजा। संतोष कपूर ने कहा कि बीती 11 नवंबर को पुलिसकर्मी सूर्यकांत ने विनीता ठाकुर पर पेट्रोल छिड़क कर उसे आग के हवाले कर दिया था। आग लगने के बाद जब वह अधमरी हो गई तो पुलिसकर्मी ने आग बुझाने का नाटक करके उसे अस्पताल छोड़ दिया, ताकि कानूनी जांच को प्रभावित किया जा सके। कपूर ने कहा कि पुलिस विभाग भी तथ्य छुपाता रहा कि जली हुई हालत में विनीता को कहां से बरामद किया गया। आरोपी सूर्यकांत से न ही गहन पूछताछ की गई और न ही तत्काल प्रभाव से एफआईआर दर्ज की गई। कपूर ने मांग की कि इस मामले की न्यायिक जांच फास्ट ट्रेक कोर्ट में की जाए ताकि जल्द से जल्द न्याय मिल सके। पुलिसकर्मी को तुरंत प्रभाव से निष्कासित किया जाए और कठोर सजा दी जाए। इसके अलावा विनीता के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here