पांवटा साहिब में आईटीबीपी जवान कोरोना पाॅजीटिव

जेएंडके से है ट्रैवेल हिस्ट्री , इलाज के लिए त्रिलोकपुर स्थित कोविड केयर सैंटर में किया गया शिफ्ट ।

0
505

नाहन: सिरमौर जिला के पांवटा साहिब में एक आईटीबीपी जवान कोरोना पाॅजीटिव पाया गया है। जिला प्रशासन के निर्देशों पर तुरंत जवान को त्रिलोकपुर स्थित कोविड केयर सैंटर में शिफ्ट किया जा रहा है।

शुक्रवार को जिला सिरमौर में कोरोना जांच के लिए 28 सैंपल्स लिए गए थे। शाम को आई रिपोर्ट के मुताबिक 28 सैंपल्स में से एक सैंपल की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। पॉजीटिव आया व्यक्ति 47 वर्षीय आईटीबीपी का जवान है, जो जम्मू-कश्मीर में नौकरी करता है। 24जून को वह पांवटा साहिब आया था, जिसे होम क्वारंटाइन किया गया था। जवान का पांवटा साहिब में मेडिकल टीम द्वारा 25 जून को कोरोना टेस्ट का सैंपल लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट पाॅजीटिव आई है। 

मामले की पुष्टि करते हुए डीसी सिरमौर डा.आरके परूथी ने बताया कि पॉजीटिव आए व्यक्ति को स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड केयर सेंटर त्रिलोकपुर में शिफ्ट किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here