चार वर्षों से सिंचाई योजना खस्ताहाल में, सैंकड़ों बीघा भूमि हुई बंजर

मरम्मत के लिए 5 लाख रुपये की राशि स्वीकृत ,जल्द शुरू की जाएगी योजना अधीशासी अभियंता आईपीएच शिमला राकेश वैद्य

0
473


20 वर्ष पुरानी उठाऊ सिंचाई योजना गानिया पिछले चार वर्षों से जीर्णशीर्ण अवस्था में पड़ी है , जिस कारण नारिगा, गानिया, बाऊंटला और आसपास के क्षेत्रों की सैंकड़ों बीघा भूमि बंजर हो चुकी है लेकिन जल शक्ति विभाग द्वारा इस योजना के जीर्णोद्धार के लिए आज तक कोई पग नहीं उठाया गया है।
कृषि विकास संघ गानिया-नारिगा के प्रधान बाला राम वर्मा का कहना है कि वर्ष 2000 के दौरान इस उठाऊ सिंचाई योजना का लोकापर्ण इस क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं मंत्री रूपदास कश्यप द्वारा किया गया था। इस योजना के तहत गिरि नदी से पानी को उठाया गया था परंतु पिछले चार वर्षों से यह योजना बंद पड़ी है। नारिगा पंपिग स्टेशन पर लगी मोटर व अन्य मशिनिरियां पूरी तरह से खराब हो चुकी है। बाला राम वर्मा का कहना है कि कृषि विकास संघ की बैठक में पिछले चार वर्षों से लगातार प्रस्ताव पारित करके जल शक्ति विभाग के उच्चाधिकारियों को भेजे जा रहे हैं लेकिन विभाग की ओर से कोई भी इस योजना की मरम्मत और शुरू करने का कोई भी प्रयास नहीं किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि विभाग कुंभकर्ण की नींद में सोया हुआ है । इनका कहना है कि विभाग की उदासीनता के कारण तीन गांव की सैंकड़ों बीघा भूमि बंजर हो गई है और पानी न होने के कारण किसान नकदी फसलों को उगाने में असमर्थ हैं ।

वहीं अधिशासी अभियंता आईपीएच शिमला राकेश वैद्य ने बताया कि इस योजना की मरम्मत के लिए साढ़े पांच लाख की राशि स्वीकृत कर दी गई है और शीघ्र ही इस योजना को क्रियाशील बनाया जाएगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here