भाजपा कैबिनेट के एक और मंत्री आज कोविड-19 संक्रमित पाए गए हैं। अब ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के बाद हिमाचल के आईपीएच और रेवेन्यू मिनिस्टर मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। उन्होंने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया के द्वारा दी है। उन्होंने कहा कि अपने फेसबुक एकाउंट पर जानकारी देते हुए लिखा कि कोरोना के शुरुआती लक्षण महसूस होने पर उन्होंने अपनी कोरोना जांच करवाई जिसमें उनके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से कोरोना जांच करवाने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि अभी उनकी तबियत ठीक है फिर भी उन्होंने लोगों से जांच करवाने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि वह जल्द स्वस्थ हो जाएंगे।
वहीं आईपीएच मिनिस्टर के कोरोना पॉजिटिव होने से भाजपा मंत्रिमंडल में खलबली मच गई है क्योंकि वह कई महत्वपूर्ण बैठकों का हिस्सा रहे हैं। वहीं 7 सितंबर से मॉनसून सत्र भी शुरू होने वाला है जिसमें अब वह कोरोना के चलते भाग नहीं ले सकेंगे।