ठियोग बस अड्डा भवन गिरने की मैजिस्ट्रीयल जांच के आदेश

0
523


ठियोग में गिरे बस अड्डा भवन स्थल पर राहत एवं बचाव के लिए प्रशासन द्वारा युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है। उपायुक्त शिमला रोहन चंद ठाकुर ने मौके पर मौजूद रहकर बचाव कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने उपमंडलाधिकारी ठियोग को इस घटना की मैजिस्ट्रीयल इन्क्वायरी के आदेश दिए हैं। राहत कार्य के लिए सुन्नी से एनडीआरएफ की टीम भी ठियोग भेजी गई है।

इस भवन के गिरने से दो लोगों की मौत हो गई, जिसमें रोशन लाल बुकिंग क्लर्क, निवासी गजेड़ी, ठियोग के निवासी थे, दूसरे व्यक्ति की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। चार घायलों को उपचार के लिए इंदिरा गांधी चिकित्सा महाविद्यालय शिमला के लिए रैफर किया गया है। मृतकों के परिजनों को 25-25 हजार रुपये की अंतरिम राहत तथा चार घायलों को पांच-पांच हजार रुपये व एक घायल को चार हजार रुपये की अंतरिम राहत प्रदान की गई है। घटना स्थल पर बचाव व राहत कार्य जारी है। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक शिमला सौम्या साम्बशिवन और वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here