आर्थिक गणना में दी गई जानकारी पूर्णतया गोपनीयः अनुराग ठाकुर

0
397

ऊना – केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों के राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने सर्किट हाउस की मोबाइल एप पर बटन दबाकर आर्थिक गणना में एंट्री की। एक सादे समारोह में अनुराग ने अधिकारियों से सातवीं आर्थिक गणना के बारे में चर्चा भी की। इसके बाद केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आर्थिक गणना के कार्य के लिए लोक मित्र केंद्रों द्वारा नियुक्त प्रगणकों व पर्यवेक्षकों द्वारा घर-घर तथा उद्यमों में जाकर मोबाइल एप के माध्यम से सूचन एकत्र की जाएगी। उन्होंने कहा कि एकत्रित की गई सूचना आर्थिक गतिविधियों में शामिल लोगों के जीवन स्तर व उद्यमों की दशा को सुधारने की दिशा में तथा नई नीतियों के निरमाम में निर्णायक भूमिका अदा करेगी। अनुराग ठाकुर ने सभी नागरिकों से सहयोग करने की अपील की। उन्होंने लोगों से सरकार को सही जानकारी उपलब्ध कराने की अपील की ताकि गणना का कार्य निर्धारित समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जा सके। उन्होंने उपलब्ध करवाई गई जानकारी को पूर्णतया गोपनीय रखने का आश्वासन दिया। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here