नवजात शिशुओं के लिए शिशु परिधान केंद्र का शुभारंभ

0
559

Inauguration of Pratham Shishu Paridhan at Kamla Nehru Hospital by Rani ji 1
हिमाचल प्रदेश राज्य रैडक्रॉस सोसायटी अस्पताल कल्याण शाखा की अध्यक्षा प्रतिभा सिंह ने आज कमला नेहरू अस्पताल में शिशु नव परिधान भंडार केंद्र का शुभारंभ किया। इस केंद्र में शिशुओं को निःशुल्क वस्त्र प्रदान किए जाएंगे। प्रतिभा सिंह ने कहा कि कमला नेहरू अस्पताल में शिशु वस्त्र भंडार कंेद्र के खुलने से जरूरतमंद नवजात शिशुओं को अस्पताल में नवीन वस्त्रों की सुविधा प्राप्त होगी। वस्त्र प्रदान करने के लिए इच्छुक व्यक्ति कमला नेहरू अस्पताल में सम्पर्क कर सकते हैं।
Inauguration of Pratham Shishu Paridhan at Kamla Nehru Hospital by Rani ji 2
उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों द्वारा 100 नवीन वस्त्रों के सैट तथा 25 सैट रोटरी क्लब द्वारा प्रदान करने में पहल करने के लिए सराहना की। उन्होंने कहा कि मानव सेवा कीे इस पुनीत पहल के लिए नगर निगम, रोटरी क्लब, जिला रैडक्रॉस सोसायटी तथा कमला नेहरू अस्पताल के चिकित्सक व स्टाफ का संयुक्त प्रयास सराहनीय है। डॉ. एलएस चौधरी, विभागाध्यक्ष शिशु ने बताया कि अस्पतालों में गरीब, नवजात शिशुओं के लिए वस्त्र उपलब्ध न होने से अभिभावक व चिकित्सकों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब कमला नेहरू अस्पताल में इस केंद्र के खुलने से गरीब व जरूरतमंद शिशुओं को मुफ्त वस्त्र उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि इस शिशु परिधान केंद्र के लिए केवल नए वस्त्र ही स्वीकार किए जाएंगे।

इस अवसर पर महापौर नगर निगम संजय चौहान, उप महापौर टिकेंद्र पंवर, नगर निगम शिमला के पार्षद, आयुक्त नगर निगम, पंकज राय, चिकित्सा अधीक्षक एल.एस. चौधरी, विभागाध्यक्ष डॉ. अमिता पॉल, मैट्रन सत्या दीक्षित, वार्ड सिस्टर, कुसुम जसरोटिया, जिला रैडक्रॉस सोसायटी अस्पताल कल्याण शाखा तथा रोटरी क्लब के सदस्य भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here