15 सितंबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के साथ टी-20 मुकाबला हिमाचल प्रदेश के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में खेला जाएगा। दक्षिण अफ्रीकी की टीम नौ सितंबर को धर्मशाला पहुंच जाएगी, और भारतीय टीम 11 सितंबर को धर्मशाला पहुंचेगी। यह मैच शाम 6 बजे से 11 बजे तक खेला जाएगा। टी-20 सीरीज का यह पहला मैच होने के कारण, इसे रोमांचक माना जा रहा है। दूसरा मैच 18 सितंबर को मोहाली तथा तीसरा और अंतिम मैच बेंगलुरु में 22 सितंबर को खेला जाएगा।