मंडी जिला में गोहर थाने के 5 पुलिसकर्मियों सहित 2 अन्य कोरोना पॉजिटिव

मंडी में कोरोना संक्रमण के हुए 172 मामले जिसमें से 118 एक्टिव केस हैं जबकि 43 लोग स्वस्थ्य होकर लौट चुके हैं घर

0
1773

सुंदरनगर: मंडी जिला में शनिवार शाम कोरोना के 7 नए मामले दर्ज किए गए हैं। कोरोना संक्रमण ने पुलिसकर्मियों को भी अपनी जद में लेना शुरू कर दिया है । गोहर में 5 पुलिस कर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा 2 अन्य व्यक्तियों के भी कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है।

मामलों की पुष्टि करते हुए डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि शनिवार को जिला में 7 नए मामले सामने आए हैं। इनमें 5 मामले गोहर पुलिसकर्मियों के हैं जबकि एक गोहर के कुटला गांव से 25 वर्षीय, और एक 41 वर्षीय व्यक्ति सरकाघाट से सामने आया है। उन्होंने कहा कि मामलों में प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

जिला मंडी में अब तक कोरोना संक्रमण के 172 मामले हो गए हैं जिसमें 118 एक्टिव और 43 लोग स्वस्थ्य होकर घर वापस भेज दिए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here