खुल गया हिमाचल ..अब नहीं करवाना होगा रजिस्ट्रेशन

निजी वाहनों में ही आ सकेंगे लोग ,अंतरराज्यीय बसें चलाने का अभी निर्णय पेंडिंग

0
573


अब हिमाचल प्रदेश की सीमाएं अन्य राज्यों के लोगों के लिए पूरी तरह से खोल दी गई हैं। जहां प्रदेश में प्रवेश के लिए सख्त दिशा निर्देशों का पालन करना पड़ता था वहीं लोग बिना किसी परेशानी के आ सकते हैं। अब बाहरी राज्यों से आने वालों को किसी भी प्रकार का रजिस्ट्रेशन नहीं करवाना होगा। यह निर्णयमंगलवार को जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न कैबिनेट बैठक में लिया गया। बैठक में जयराम कैबिनेट ने राज्य के अंदर  बिना किसी शर्त बाहरी राज्यों के लोगों को प्रवेश देने का फैसला लिया है जिसके तहत प्रदेश में आने के लिए अब किसी को पंजीकरण नहीं करवाना पड़ेगा। साथ ही सभी राष्ट्रीय राजमार्ग भी खोल दिए गए हैं।


लेकिन वहीं कैबिनेट ने अंतरराज्यीय बसें चलाने का निर्णय फिलहाल नहीं लिया है। लोग अपने निजी वाहनों से हिमाचल आ सकते हैं और साथ ही  केंद्र सरकार के नियम लागू होंगे। 


अनलॉक-4 में जयराम सरकार ने 15 सितंबर तक बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों के लिए रजिस्ट्रेशन और 96 घंटे का कोविड-19 टेस्ट अनिवार्य किया था लेेेकिन आज लिए गए निर्णय में रजिस्ट्रेशन करवानेे की शर्त में छूट दे दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here