सोलन : सोलन जिला में फिर कोरोना के 2 मामले पॉजिटिव आए हैं। इनमें से 1 परवाणु व 1 नालागढ़ का है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी एनके गुप्ता ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि परवाणु में कोरोना पॉजिटिव आया व्यक्ति उस उद्योग का हैं, जिसके 3 कर्मचारी पहले ही पॉजिटिव आ चुके है।
उन्होंने बताया कि पंचकूला में कार्यरत एक महिला पॉजिटिव पाई गई थी, जिसके बाद उसके संपर्क में आया उसका पति और दो लोग भी पॉजिटिव आये था अब ये 1 और व्यक्ति पॉजिटिव पाए गया है। बता दें कि परवाणु में पॉजिटिव मामला आने के बाद उद्योग को सील करके वहां पर कर्मचारियों के सैंपल लिए गए थे जिनमें से अबतक 4 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं एक और मामला नालागढ़ के कालूझींडा का है जो कि संस्थागत क्वारन्टीन है।
बता दें कि परवाणु में मामला सामने आने के बाद पहले ही प्रशासन द्वारा क्षेत्र को कंटेनमैंट जोन घोषित किया जा चुका है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एनके गुप्ता ने बताया कि इसी के साथ सोलन जिला में कोरोना मामलों की संख्या 117 हो गई है और 40 एक्टिव केस हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना से अबतक कुल 77 लोग जंग जीत चुके है।