नाहन: डॉ.वाईएस परमार मेडिकल काॅलेज नाहन में एक गर्भवती महिला के कोरोना पाॅजिटिव मिलने के बाद अस्पताल के गायनी वार्ड को सील कर दिया गया है। गायनी वार्ड में भर्ती रोगियों को भी एहतियातन छुट्टी देकर घर भेज दिया गया है। इसके साथ पाॅजीटिव महिला के उपचार में लगे स्टाफ को भी होम क्वारंटाइन कर दिया गया है। बता दें कि बुधवार शाम नाहन मेडिकल काॅलेज में एक गर्भवती महिला की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव पाई गई, जिसके बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया। मेडिकल काॅलेज प्रबंधन ने जहां गायनी वार्ड को सील कर दिया, तो वहीं महिला के आप्रेशन सहित उपचार में लगे स्टाफ व चिकित्सकों को भी होम क्वारंटाइन में भेज दिया है। वार्ड सील होने के चलते यहां दाखिल मरीजों को भी अस्पताल से छुट्टी देकर घर भेज दिया गया, ताकि संक्रमण के फैलने के खतरे को रोका जा सके।
मेडिकल काॅलेज नाहन के एमएस डा. निर्दोष भारद्वाज ने पुष्टि करते हुए बताया कि गायनी वार्ड सील किया गया है। वार्ड को सेनेटाइजेशन करवाकर ही इसे दोबारा खोला जाएगा, तब तक वार्ड पूरी तरीके से बंद रखा गया है। उन्होंने बताया कि कोरोना पॉजिटिव पाई गई गर्भवती महिला के ऑप्रेशन में लगे स्टाफ समेत चिकित्सकों को होम क्वारंटाइन किया गया है, ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।