नाहन: कालाअंब-पांवटा साहिब नेशनल हाइवे पर कटासन के समीप एक मानसिक रोगी की हादसे में मौत हो गई है। यह हादसा बीती रात पेश आया है। हालांकि, अभी मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने इस मामले में आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार बीती रात कटासन के समीप एक अज्ञात वाहन ने मानसिक रोगी को टक्कर मार दी। हादसे में मानसिक रोगी गंभीर रुप से घायल हो गया और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना सुबह पुलिस को मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कालेज नाहन पहुंचाया।
तफ्तीश के दौरान पुलिस ने पाया कि मानसिक रोगी की मौत किसी वाहन की चपेट में आने से हुई है। हादसे को अंजाम देने के बाद चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। उधर, पुलिस अक्षीधक सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।