नाहन: जिला सिरमौर में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं रही है। वीरवार शाम एक बार फिर कोरोना के 26 नए मामले सामने आए हैं जबकि 11 लोगों ने कोरोना से जंग भी जीती है।
मेडिकल कालेज से मिली रिपोर्ट के मुताबिक वीरवार को 120 नए, 14 फालोअप व तीन रिपीट सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। इनमें से 95 नए, दो रिपीट व 11 फालोअप सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव मिली है। जबकि 25 नए, एक रिपीट व 3 फालोअप सैंपल की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। रिपोर्ट के अनुसर साईं अस्पताल नाहन से 24, 23, 22 व 32 वर्षीय महिला कोरोना पाजिटिव पाई गई गई हैं। वहीं अमरपुर मोहल्ला नाहन से 60 व 47 वर्षीय महिला और 31 वर्षीय पुरूष पाजिटिव मिला है। पुलिस स्टेशन पांवटा साहिब से 35 व 42 वर्षीय पुरूष, कालाअंब का जाटांवाला से 13 व 17 साल के किशोर, पांवटा के देवीनगर से 27 वर्षीय दो युवक, डा. वाईएस परमार मेडिकल कालेज नाहन से 28 व 40 वर्षीय महिलाएं भी कोरोना संक्रमित मिली हैं। इसके अलावा आदर्श कालोनी राजबन से 20 वर्षीय महिला, गुरूद्वारा पांवटा साहिब से 21 वर्षीय पुरूष, वार्ड नंबर एक बद्रीपुर से 29 साल का पुरूष, वार्ड नंबर 6 बाईपास पांवटा से 13 साल की किशोरी, शारदा कालोनी पांवटा साहिब से 29 वर्षीय पुरूष, वार्ड नंबर 8 पांवटा साहिब से 31 वर्षीय युवक, भजौन कमरऊ से 24 वर्षीय युवक, कांशी पुरूवाला से 40 वर्षीय महिला, प्रताप भवन नाहन से 40 वर्षीय महिला, ढाबो मोहल्ला नाहन से नजदीक डाइट से 31 वर्षीय महिला और तेलपुरा बर्मापापड़ी से 24 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित पाई गई है।
मामलों की पुष्टि सीएमओ डा. केके पराशर ने की पुष्टि की है। उन्होंन बताया कि रिपोर्ट के मुताबिक 11 लोग स्वस्थ भी हुए हैं।