रामपुर बाजार के दो सगे भाई निकले कोरोना पॉजिटिव

30 जून को लौटे थे हैदराबाद से ,मशोबरा कोविड केअर सेंटर किया गया है शिफ्ट

0
637


रामपुर बुशहर : शिमला जिले के रामपुर में भी अब लगातार कोरोना पजीटिव के मामले सामने आ रहे हैं। बीती रात रामपुर में दो कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं जिनमें एक युवक की उम्र 26 साल जबकि दूसरे की उम्र 29 साल है। दोनों युवक 30 जून को हैदराबाद से लौटे थे और दोनों को रामपुर के नोगली में ही संस्थागत कोरेंटिन किया गया था।
इन दोनो भाइयों को नोगली रतन रीजेंसी में आइसोलेट किया गया था। दोनों को प्रशासन द्वारा मशोबरा शिफ्ट कर दिया गया है।

रामपुर में कोरोना के कुल 12 मामले पॉजिटिव आ चुके हैं। इन सभी की ट्रैवेल हिस्ट्री बाहरी राज्यों हैं और इन सभी को प्रशासन द्वारा संस्थागत कोरेंटिन में रखा गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here