कसुम्पटी विस में विजय ज्योति सेन ने चलाया डोर टू डोर प्रचार अभियान

पांच हजार घरों को लक्षित कर बांटे जाएंगे प्रपत्र और मास्क

0
458

भाजपा सरकार कसुम्पटी निर्वाचन क्षेत्र को हर हाल में अपने ध्वज तले लाना चाहती है और इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए भाजपा ने प्रयास करने शुरू कर दिए हैं। आज कसुम्पटी निर्वाचन क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी विजय ज्योति सेन द्वारा घर-घर जाकर लोगों को केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों के प्रपत्र बांटे गए। विजय ज्योति सेन ने बताया कि उनके द्वारा अभी तक दस से अधिक गांव को दौरा करके लोगों को तीन-तीन प्रपत्र की प्रतियां बांटने के अतिरिक्त कोरोना महामारी से बचाव के लिए मास्क और फेस कवर वितरित किए गए हैं। इस दौरान इनके द्वारा लोगों की पानी, बिजली इत्यादि समस्याओं को भी सुना गया और संबधित अधिकारियों को समस्या का निदान बारे निर्देश भी दिए गए। उन्होंने अपने प्रवास के दौरान विशेषकर महिलाओं से मोबाईल पर आरोग्य सेतू एप्प भी डाउनलोड करवाए।

बता दें कि कसुम्पटी भाजपा मंडल आगामी 2022 के चुनाव में कांग्रेस के अभेद्य किला को फतह करना चाहती है जिसके लिए भाजपा कार्यकर्ता अभी से जुट गए हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों के बारे में जानकारी देने के उद्देश्य से कसुम्पटी निर्वाचन क्षेत्र भाजपा द्वारा कसुम्पटी निर्वाचन क्षेत्र में योजनाबद्ध ढंग से डोर टू डोर प्रचार अभियायन आरंभ किया गया है, जिसके प्रथम चरण में निर्वाचन क्षेत्र के पांच हजार घरों को लक्षित करके प्रचार सामग्री वितरित की जा रही है। इनका कहना है कि अभी तक केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों पर आधारित प्रचार सामग्री की केवल 15 हजार प्रतियां प्राप्त हुई है और दूसरे चरण में इस विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक घर को कवर कर लिया जाएगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here