मानव का रक्त मानव के लिए

विश्व रेड क्रॉस दिवस पर शिमला में रक्तदान शिविर लगाया गया

0
550

विश्व रेड क्रॉस दिवस पर शिमला के रेड क्रॉस भवन में रक्तदान शिविर लगाया गया। यह रक्तदान शिविर आल माइटी ब्लेसिंग्स , गुरू सिंह सभा और अन्य सामाजिक संस्थाओं के संयुक्त  तत्वाधान में आयोजित किया गया। शिविर का उद्घाटन राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने किया इस मौके पर रेड क्रॉस अध्यक्ष डॉ. साधना ठाकुर भी मौजूद रहीं। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि कोरोना महामारी के समय में रेड क्रॉस अपने सामाजिक दायित्व को निभा रहा है। संस्था कोरोना संकट में  जरूरतमंदों को राशन देने के साथ अन्य गतिविधियां भी कर रही है साथ ही इस मौके पर रक्त दान शिविर का आयोजन कर अस्पतालों में रक्त की कमी को दूर करने का रेड क्रॉस ने प्रंशसनीय काम किया है। वहीं साधना ठाकुर ने कहा कि रेड क्रॉस की स्थापना  मानवता की सेवा के लिए की गई थी और रेड क्रॉस  कोरोना महामारी में भी अपने दायित्व को निभा रहा है। रेड क्रॉस के सदस्य लोगों को मुफ्त में मास्क और सेनेटाइजर बांट रहे हैं और रक्तदान के माध्यम से जरुरतमंदो के लिए ब्लड भी एकत्र कर रहे हैं।  उन्होंने लोगों से अपने घरों में रहने और सरकार के  द्वारा कोरोना महामारी से बचने के लिए दी जानी वाली गाइडलाइंस का पालन करने का आग्रह भी किया है।


इस अवसर पर डॉ .जनक राज ने भी रेड क्रॉस डे पर 36 वीं बार रक्त दान किया। उन्होंने लोगों से रक्त दान की अपील करते हुए कहा कि मानव के रक्त की कमी मानव रक्त ही पूरा कर सकता है इसीलिए हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। इसके साथ ही आल माइटी ब्लेसिंग्स के अध्यक्ष सरबजीत सिंह ने स्वेच्छा से रक्त दान करने की अपील करते हुए कहा कि मोबाइल रक्तदान शिविर के माध्यम से जरूरतमंदोको रक्त दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि A और AB +ve ब्लड ग्रुप की भारी कमी है और हमको ऐसे में आगे आना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here