पथ परिवहन निगम की रैली से पहले चालक-परिचालक ने की मार-पिटाई

0
493

Employees of HRTC shout slogans for their demands at old bus stand in Shimla on Wednesday. photoby Amit Kanwar

रैली से पूर्व आज एचआरटीसी के कर्मचारियों ने की स्थानीय नागरिक से हाथापाई। प्रातः 9.50 बजे लक्ष्यव्रत कच्चीघाटी निवासी अपनी बेटी को प्लेवे स्कूल छोड़ने अपनी गाड़ी एचपी62 सी 693 में बैठकर जा रहा था। चालक जितेंद्र कुमार जो हिमाचल प्रदेश परिवहन निगम की बस एचपी 12 डी 7327 ने गाड़ी नंबर को चला रहा था, ने लक्ष्यव्रत की गाड़ी एचपी62 सी 693 को एमएलए होस्टल के पास टक्कर मारी।

गाड़ी में बैठे लक्ष्यव्रत ने जब परिवहन निगम के चालक जितेंद्र कुमार से विरोध दर्ज किया तो जितेंद्र कुमार बस का परिचालक व अन्य परिवहन निगम की बस के चालकों ने मिलकर लक्ष्यव्रत की पिटाई की और धक्का दिया। धक्के के कारण लक्ष्यव्र सड़क पर गिरा और सामने से आती गाड़ी उसके पैर पर चढ़ गई। मामला बालुगंज थाने में दर्ज है। परिवहन निगम के चालकों परिचालकों की इस गुंडागर्दी से जहां स्थानीय नागरिक को चोट पहुंची है, वहीं लोगों में रोश भी पनपा है।

लोगों की मांग है कि चालक परिचालक व अन्य संबद्ध लोगों के प्रति कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाए। लक्ष्यव्रत का संपर्क नंबर 92188-46089 है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here