हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस नंबर एचपी 42-0958 जो कि शिमला से कटगाण जा रही थी। सैंज से चार किलोमीटर आगे बजौली के पास प्रातः 10ः30 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें कुल 11 लोगों की मौत हो गई और 26 लोग घायल हो गए।
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त शिमला श्री रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई अन्य पांच लोगों की ठियोग अस्पताल में मौत हुई, जबकि दो यात्रियों ने शिमला आईजीएमसी में दम तोड़ा। उन्होंने बताया कि मृतकों के आश्रितों को 50 हजार रुपये, जबकि घायलों को पांच हजार रुपये की राशि तुरंत सहायता के तौर पर दी गई है।
मृतकों में शांति देवी, उद्यान विभाग नवबहार 56 वर्ष, रीना देवी पत्नी श्याम सिंह मनयाणा चनेर ठियोग 21 वर्ष, वीरेंद्र कुमार वजाह चौपाल 21 वर्ष, ड्राईवर परविन्दर कुमार सुपुत्र पंजाब सिंह करसाड़ लड़बडोल मण्डी 40 वर्ष, प्रोमिला पत्नी पूर्ण शर्मा जुब्बल ग्यानल 47 वर्ष, सुखराम चौपाल, रीना पत्नी रामलाल नेरवा, मनसा राम पुत्र ध्यानु गांव मानु नेरवा 40 वर्ष, नैतिक पुत्र रीना पत्नी राम लाल, अख्तर हुसैन पुत्र गुलाम हैदर, वृंदा गुलेरिया पत्नी घनश्याम गुलेरिया गांव गडरी बख्शाल, की पहचान कर ली गई है।
घायलों में 19 पुरूष व सात महिलाएं हैं, जिनमें सुनील पुत्र राजू गांव व डाकघर सैंज ठियोग 18 वर्ष, राममूर्ति प्रसाद सपुत्र बिंदेश्वरी रामनगर जिला सीतामटटी बिहार उम्र 41, दीपकुमार सपुत्र जगदीश राज गांव दरूंग डा.मांडली जिला कठुआ जम्मू कश्मीर उम्र 23, विक्रम जस्टा उम्र 34 सपुत्र बुद्धिराम जस्टा, धाली पराला ठियोग, केवलराम उम्र 24, सपुत्र वीरसिंह, टिक्करी केैदी चौपाल, उतमु देवी उम्र 48 पत्नी वीरसिंह, टिक्करी केैदी चौपाल, रणधीर सिंह उम्र 43 सपुत्र केदार सिंह, परौंठी जुब्बल, विक्की शर्मा उम्र 22 सपुत्र नारायणदत्त शर्मा, घुंसा नेरवा चौपाल, राजेन्द्र उम्र 35 सपुत्र भईला, बलधार ठियोग, घनश्याम उम्र 53 सपुत्र ईश्वरीय, गांव कडरी करसोग, अमिता उम्र 31 पत्नी राजकुमार जनोग ठियोग, संदीप 22 वर्ष, सपुत्र गुलाब सिंह रणधोल ईडा चौपाल, गौरव 12 वर्ष, सपुत्र जयपाल टेक्टा, गांव ईडा चौपाल, रोशन लाल उम्र 3 सुपुत्र सीताराम कुपवी चौपाल, निर्मला उम्र 51 पत्नी हीरा सिंह धनोट बलसन ठियोग, प्रदीप ठाकुर उम्र 54 पुत्र राम दास टनजोस्ट बलसन चौपाल, दासी राम 75 सुपुत्र जयराम एड़ा बलसन चौपाल, संजीव 29 पुत्र रोशन लाल गांव नगाह मलाणा चौपाल, संजु पुत्री राम लाल बामटी नेरवा चौपाल, सुनील थापा 32 पुत्र धन बहादुर कोटखाई, किरण 27 पुत्री ओम प्रकाश धनोट देहा ठियोग, विक्रांत जस्टा पुत्र बुद्धिराम गांव ढाली ठियोग, राममूर्ति प्रसाद पुत्र विंदेश्वरी गांव रमण गेराज, विक्की शर्मा पुत्र नारायण दत्त शर्मा घुनसा नेरवा, छुनछुन 18 वर्ष सुपुत्र उदय शर्मा, मोहारी बिहार, शांति पत्नी मिल्खी राम कुफर चौपाल 60 वर्ष के निवासी हैं।