दुकानदार चोरी छुपे खोल रहे दुकानें, डीएसपी ने दिए कड़ी कार्रवाई के आदेश

0
279

मंडी। करसोग में कारोबारी सरकार के आदेशों की अनुपालना नहीं कर रहे हैं। कोरोना कर्फ्यू में कई व्यापारी दुकान बंद करने के बाद भी अंदर से चोरी छिपे सामान बेच रहे हैं। कई जगह से दुकानों को तय समय के बाद भी खोलने की सूचना मिल रही है। इसकी शिकायत पुलिस तक भी पहुंची है। जिस पर डीएसपी गुरुबचन सिंह ने कड़ी करवाई आदेश जारी किए हैं। प्रदेश सरकार ने कोरोना कर्फ्यू के दौरान अब सुबह 9 से दोपहर बाद 2 बजे तक दुकाने खोलने का समय तय किया है। इस दौरान सभी तरह की दुकानें खोली जा सकती है, लेकिन कुछ दुकानदार नियमों को नहीं मान रहे हैं। बाजारों में दुकानों का शटर बंद करने के बाद ग्राहकों को चोरी छिपे सामान बेच रहे हैं। इसके अलावा कई जगहों पर दो बजे के बाद भी दुकानें बंद नहीं की जा रही है। जिस कारण बाजार में देर तक लोगों की भीड़ रहती है। ऐसे में सरकार ने कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए जो कर्फ्यू लगाया है। इसका अधिक लाभ नहीं दिख रहा है। इस तरह की लापरवाही को रोकने के लिए पुलिस ने सख्ती बरते जाने का निर्णय लिया है। ताकि बाजार में अधिक देर तक लोगों की भीड़ न जुट सके और तय समय में दुकानें बंद होने से सरकार की नियमों की भी अनुपालना हो सकेगी। पुलिस के मुताबिक अब अगर इस तरह की शिकायतें मिलती है तो नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस प्रशासन ने लोगों से भी कोरोना कर्फ्यू के लिए तय नियमों की पालना करने की अपील की है।

डीएसपी गुरुबचन सिंह का कहना है कि कुछ लोग सरकार की ओर से जारी दिशा निर्देशों की पालना नहीं कर रहे हैं। सरकार ने लोगों की सुविधा के लिए सुबह 9 से दोपहर बाद 2 बजे तक दुकानें के आदेश जारी किए हैं, लेकिन कुछ लोग तय समय के बाद भी दुकानें खुली रख कर चोरी छुपे समान बेच रहे हैं। इस बारे में पुलिस को लोगों से शिकायतें प्राप्त हो रही है। ऐसे में नियम न मानने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से भी सरकार की ओर से जारी आदेशों की अनुपालना किए जाने की अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here