शिमला मे जिप्सी ने व्यक्ति को कुचला,,,देर रात संजोली -चलोंठी बायपास वर्कशॉप के पास हुआ हादसा

0
122

1व्यक्ति की मौत,6 लोग गंभीर घायल

चंडीगढ़ नंबर ( CH01CF 9736 ) की गाड़ी अचानक हुई अनियंत्रित

पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है

शिमला। हिमाचल की राजधानी शिमला में रविवार देर रात तेज रफ्तार बेकाबू जिप्सी ने सड़क पर चल रहे व्यक्ति को कुचल दिया , जिससे उसकी मौत हो गई । गाड़ी में सवार 6 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं । उन्हें इलाज के लिए IGMC में भर्ती किया गया है । चलौंठी – संजौली सड़क पर हुआ हादसा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक , चंडी नंबर ( CH01CF 9736 ) की गाड़ी कुफरी से शिमला की ओर आ रही थी । शिमला के उपनगर संजौली चलौंठी बाइपास वर्कशॉप के पास वह अचानक अनियंत्रित हो गई । पहले गाड़ी पैराफिट से टकराई । उसके बाद सड़क पर चल रहे एक व्यक्ति के ऊपर चढ़ गई , फिर रोड पर पलट गई । घायल व्यक्ति ने अस्पताल में तोड़ा दम घायल व्यक्ति को स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया , लेकिन उसने दम तोड़ दिया । मृतक की पहचान पवन के तौर पर हुई है , जो पेशे से मैकेनिक था और अपनी दुकान बंद कर करके सड़क पार खड़ी स्कूटी के पास जा रहा था । तभी पीछे से आ रही जिप्सी ने टक्कर मार दी , जिसमें पवन मौके पर गंभीर रूप से घायल हुआ ।

इसमें 6 लोग भी घायल हुए हैं , जिनमें हर्ष 22 साल , पुरुषोत्तम 27 साल , अमन वर्मा 21 साल , प्रवीण 27 साल , ममता 35 साल और ज्योति 26 साल शामिल हैं । सभी घायलों की हालत स्थिर बनी हुई है । पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी छानबीन शुरू कर दी है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here