प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का निधन, 100 साल की उम्र में हुआ निधन

0
71

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का निधन. हो गया. 100 वर्ष की उम्र में उन्होंने अहमदाबाद में आखिरी सांस ली. पीएम मोदी 18 जून को मां के 100 वें जन्मदिन के मौके पर मिलने पहुंचे थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी का 100 साल की उम्र में निधन हुआ.

पीएम ने लिखा “शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम… मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है।

मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि કામ કરો બુદ્ધિથી, જીવન જીવો શુદ્ધિથી यानि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here