ठियोग में पिकअप दुर्घटनाग्रस्त 2 की मौत,ननखड़ी के रहने वाले थे मृतक

0
125

ठियोग। ठियोग में बीती शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है।जिसमें एक पिकअप गहरी खाई में गिरी है जिसमें दो लोग सवार थे, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, ठियोग में बने PWD सर्किट हाउस के पास हादसा हुआ। पिकअप खाई में गिर गई थी। जिसकी सूचना भेड़ पालक ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस दल जब मौके पर पहुंचा तो जंगल में गिरी पिकअप के अलावा 2 व्यक्तियों के शव मिले।जानकारी के मुताबिक मृतकों की पहचान 37 वर्षीय जगमोहन निवासी गांव जाहू तहसील ननखड़ी और 33 वर्षीय राजेश निवासी गांव श्याम नगर तहसील ननखड़ी के रूप में हुई है। दोनों शवों को ढांक से निकालकर ठियोग अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here