कांगड़ा। कॉंग्रेस नेता, सांसद व हिमाचल प्रभारी राजीव शुक्ला ने हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार से उनके घर पर जाकर शिष्टाचार भेंट की. मुलाकात के दौरान शांता कुमार ने राजीव शुक्ला को अपनी पुस्तक “स्वामी विवेकानंद” भेट की. दोनों में हिमाचल को लेकर गहन चर्चा भी हुई. इस मुलाकात के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. क्योंकि शांता कुमार के बयान हिमाचल की राजनीति में खलबली मचाते रहे हैं. 2012 में जब कांग्रेस की सरकार बनी थी उस वक़्त भी शांता कुमार चर्चाओं में रहे थे.