कुल्लू। कुल्लू से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता महेश्वर सिंह ठाकुर को आज शिमला में बातचीत करके बुलाया गया. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और मुख्यमंत्री सहित पार्टी के तमाम तमाम नेता उनके साथ शिमला में बैठक कर रहे हैं . इस बैठक का मकसद महेश्वर सिंह को मनाना है, जो कि कुल्लू से टिकट काटे जाने के बाद निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. भाजपा ने पहले महेश्वर सिंह ठाकुर का टिकट कुल्लू से तय कर दिया था, लेकिन अंतिम समय में उनका टिकट काट दिया गया.
दरअसल महेश्वर सिंह के बेटे हितेश्वर ठाकुर बंजार से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. जबकि भाजपा ने बंजार से विधायक सुरेंद्र शौरी को ही टिकट दिया है. हितेश ठाकुर टिकट की आस में थे, हालांकि टिकट पार्टी ने उनको नहीं दिया. इसके बाद हितेश्वर ने निर्दलीय लेने का फैसला लिया और इसके लिए नामांकन भी किया है .हालांकि महेश्वर सिंह ठाकुर ने अपने बेटे को समझाने की कोशिश भी की मगर हितेश्वर ठाकुर नहीं माने. इस बीच महेश्वर सिंह ठाकुर ने कुल्लू से भी नामांकन निर्दलीय भर दिया. इस तरह कुल्लू में अब भाजपा के नरोत्तम ठाकुर के सामने निर्दलीय महेश्वर सिंह ठाकुर चुनाव लड़ रहे हैं .यही वजह है कि पार्टी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और मुख्यमंत्री ने उनको आज शिमला बुलाया था. शिमला में बैठक के लिए पहुंचे महेश्वर सिंह ठाकुर ने कहा कि वे इस बैठक में पार्टी नेताओं द्वारा लिए गए फैसले से अपनी जनता को अवगत कराएंगे. जनता का जो भी फैसला होगा वह मान्य होगा. उन्होंने कहा कि कुल्लू की जनता उनको चुनाव लड़ाना चाहती है. हालांकि बैठक में क्या सामने आता है, इसके बाद ही वह लोगों की राय के बाद अपनी रणनीति तय करेंगे.उन्होंने कहा कि बेटे काफी सालों से अलग रह रहे हैं . उन्होंने बेटे हितेश्वर ठाकुर को मनाने की कोशिश की. लेकिन वे नहीं माने ऐसे में कुछ नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि वैसे बेटे किसी के बस में नहीं होते. उनका बेटा स्वतंत्र है.