करसोग। हिमाचल के करसोग में कांग्रेस के टिकट आवंटन पर पार्टी में बगावत शुरू हो गई है। विधानसभा क्षेत्र से महेश राज को कांग्रेस का टिकट मिलने से नाराज एनएसयूआई करसोग महाविद्यालय इकाई के 71 सदस्यों ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है। यहां सभी सदस्यों ने एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष को मेल के माध्यम से अपना इस्तीफा भेज दिया है। एनएसयूआई इकाई के अध्यक्ष भूपेश शर्मा का कहना कांग्रेस ने करसोग विधानसभा में टिकट का सही आवंटन नहीं किया है। ऐसे में सभी सदस्यों ने अपने पदों से इस्तीफा दिया है। उनका कहना है कि अगर अब भी समय रहते कांग्रेस ने टिकट नहीं बदला तो सभी सदस्य अन्य पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे। उन्होंने कांग्रेस हाईकमान से तुरंत प्रभाव से टिकट बदले जाने की मांग की है। बता दें कि कांग्रेस में लंबी माथापच्ची के बाद करसोग विधानसभा क्षेत्र से पूर्व मंत्री मनसाराम के बेटे महेश राज को टिकट दिया है। कांग्रेस ने वीरवार देर रात महेश राज को टिकट दिया था। ऐसे में एक दिन बाद ही एनएसयूआई ने पार्टी के निर्णय के खिलाफ बगावत का झंडा बुलंद कर दिया है। ऐसे में अगर कांग्रेस ने समय रहते मामले को शांत करने का प्रयास नहीं किया तो चुनाव में पार्टी को इसका नुकसान उठाना पड़ सकता है।