प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप सहित सेकड़ो कार्यकर्ता रहे मौजूद,
सिरमौर की पाँचों सीटों पर जीत दर्ज करेंगी भाजपा – सुरेश कश्यप
शिलाई विधानसभा क्षेत्र में कमल खिलाएगी जनता – बलदेव सिंह तोमर
शिलाई। शिलाई विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी बलदेव सिंह तोमर ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप और सिरमौर ज़िला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता की मौजूदगी अपना नामांकन भरा. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के कार्यकताओ में भारी जोश देखने को मिला।
शिलाई विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी बलदेव सिंह तोमर नामांकन भरने के बाद अपनी जीत को लेकर पूरे आश्वस्त नज़र आए.नामांकन के बाद एसडीएम कार्यालय से शिलाई बाज़ार की तरफ़ आते हुए सेकड़ो भाजपा कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में शिलाई बाज़ार भारत माता के जयघोष से गूंजता नज़र आया… इस दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने बताया की सिरमौर ज़िला से पाँचों विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा प्रत्याशी अपनी जीत दर्ज करेंगे तो वहीं बलदेव सिंह तोमर ने भी उन पर भरोसा जताने के लिए भाजपा हाई कमान का आभार जताते हुए जनता से आशीर्वाद और सहयोग की अपील की है।