सीएम जयराम ठाकुर ने थुनाग एसडीएम कार्यालय में भरा नामांकन

0
108

सराज। हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 62 सीटों पर हिमाचल बीजेपी के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी हो गई है. भाजपा ने सराज विधानसभा क्षेत्र से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को भी अपना प्रत्याशी बनाया है. जिसके बाद आज मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सराज में अपना नामांकन दाखिल कर रहे हैं. नामांकन दाखिल करने से पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपनी कुल देवी और कुल देवता मतलोड़ा का आशिर्वाद प्राप्त करने के लिए मंदिर पहुंचे.
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश नामांकन भरने का सिलसिला अब शुरू हो गया है. प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज अपना नामांकन भरेंगे. मुख्यमंत्री जयराम आज करीब 2 बजे एसडीएम कार्यालय थुनाग में नामांकन भरेंगे. जिसके बाद मुख्यमंत्री कुथाह जाएंगे और एक सनसभा को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सराज विधानसभा क्षेत्र से चुनाव प्रचार अभियान भी शुरू कर दिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here