दिल्ली। हिमाचल विधानसभा चुनावों की रणभेरी के बीच कांग्रेस पार्टी के बाद भाजपा ने भी अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. मंगलवार देर रात दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में भाजपा प्रत्याशियों के नाम पर गहन चर्चा हुई. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आज नामांकन भरने का कार्यक्रम तय है. ऐसे में सीएम जयराम ठाकुर के नामांकन भरने से पहले भाजपा मुख्यालय से प्रत्याशियों की लिस्ट आ गई है.



