हिमाचल कांग्रेस ने जारी की 46 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, 22 पर अभी करना होगा इंतज़ार

0
150

दिल्ली। हिमाचल विधानसभा चुनावों ले लिए माथापच्ची के बाद अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. 46 उम्मीदवारों की इस लिस्ट में मौजुदा सभी विधायकों के नाम शामिल किए गए है.22 सीटों पर अभी सहमति नही बन पाई है. इसी बीच भाजपा के नेताओं के भी दिल्ली में कांग्रेस नेताओं से मिलने की खबर है. ऐसे में 22 उम्मीदवारों के लिए अभी इंतज़ार करना पड़ सकता है.

आम आदमी पार्टी 4 उम्मीदवारों सहित CPIM भी अपने 11 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर चुकी है. भाजपा भी जल्द प्रत्याशियों की सूची जारी कर सकती है. चुनिदा सीटों को छोड़ दिया जाए तो कांग्रेस पार्टी ने अधिकतर सीटों पर पुराने चेहरों पर ही दांव खेला है. जिसमें परिवारवाद की भी स्पष्ट झलक नजर आ रही है. लिस्ट में दर्जन भर सीट राजनीतिक परिवार से संबंध रखने वालों को दी गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here