पैरा वर्कर्स ने मुख्यमंत्री को सौंपा मांग पत्र: पैरा वर्कर्स बोले बिना छुट्टी दिए रोजाना 10 घंटे लिया जा रहा काम, न्यूनतम वेतनमान दे सरकार

0
171

करसोग। हिमाचल प्रदेश में जलशक्ति विभाग में कार्यरत पैरा वर्कर्स की न्यूनतम वेतन की मांग ने जोर पकड़ लिया है। यहां मुख्यमंत्री को सौंपे गए ज्ञापन में पंप ऑपरेटर, पैरा फिटर व मल्टीपर्पज वर्कर्स ने कहा है कि बिना छुट्टी दिए सभी कर्मचारियों से रोजाना 8 से 10 घंटे काम लिया जा रहा है। इसके बदले में उन्हें वेतन भी बहुत कम दिया जाता है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को अवगत करवाया गया कि पैरा पंप ऑपरेटर, पैरा फिटर 5500 व मल्टी पर्पज वर्कर्स को 3900 रुपए प्रति माह दिया जा रहा है। यही नहीं महीने का वेतन भी समय पर नहीं दिया जाता है। ऐसे में पंप ऑपरेटर, पैरा फिटर व मल्टीपर्पज वर्कर्स ने मुख्यमंत्री से न्यूनतम वेतनमान देने और पांच साल पूरा होने पर नियमित किए जाने की मांग की है। ताकि सभी कर्मचारी परिवार का सही तरह से पालन पोषण कर सके। रमन कुमार, डोला राम, चमन लाल, दुष्यंत कुमार, योगेश कुमार, खेमराज, इंद्र सिंह, पुकार सिंह, निक्का राम, दनेश शर्मा, ललित, रमेश कुमार, मोहन व राजेश कुमार ने उम्मीद जताई है कि मुख्यमंत्री उनकी मांग पर गंभीरता पूर्वक विचार करेंगे। बता दें कि प्रदेश भर में इन कर्मचारियों की संख्या 8 हजार के करीब है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here