राज्यपाल ने सांगला से टीबी मुक्त भारत अभियान एवं रक्तदान अमृतमहोत्स्व का शुभारंभ किया

0
145

सांगला। राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर द्वारा प्रधान मंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान एवं रक्तदान अमृतमहोत्स्व का राज्य स्तरीय शुभारंभ किन्नौर जिला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सांगला से किया। महामहिम राज्यपाल द्वारा निक्षय मित्र के माध्यम से तैयार पोषण किट टीबी रोगियों को वितरित किए । महामहिम राजपाल महोदय द्वारा प्रदेश के उद्योगपति, गैरसरकारी संगठनों, पंचायत समिति सदस्यों से आहवान किया कि वे आगे आकर टीबी मरीजों को गोद (adopt) लेकर व उन्हें पोषण, व्यवसाय व निदान सम्बंधित सहायता दें ताकि भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा निर्धारित भारत को 2025 तक टीबी मुक्त के लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद मिलें । उल्लेखनीय हैं कि भारत सरकार ने देश से टीबी को 2025 तक यानी विश्व स्वास्थ्य संगठन के 2030 के विश्व से टीबी उन्मुलन के लक्ष्य से पांच साल पहले का लक्ष्य निर्धारित किया है। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए महामहिम राष्ट्रपति महोदया ने 9 सितम्बर 2022 को देश में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान का आगाज़ किया हैं । इस अभियान को प्रदेश में सुद्धढ रूप से लागू करने में महामहिम राज्यपाल महोदय द्वारा रोजाना जिलावार समीक्षा की जा रही हैं। वर्तमान मे प्रदेश में टीबी के कुल 9088 मरीज है जिनमें से अधिकतर सहायता लेने के लिए सहमति दे चुके हैं। अभी तक प्रदेश में कुल 70 निक्षय मित्र पंजीकृत हो चुके है और 294 टीबी के मरीजों को गोद लिया जा चूका हैं । निक्षय मित्र बनने के लिए कोई भी वयक्ति व संस्था www.tbcindia.org पर अपना पंजीकरण कर सकते हैं। साथ ही रक्तदान अमृतमहोत्स्व के अंतर्गत रक्तदान शिवर का शुभारंभ कर हु माननीय राज्यपाल महोदय ने अधिक से अधिक लोगो को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here