करसोग में भरे जाएंगे आशा वर्कर के 11 पद: 19 सितंबर तक खंड चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में जमा होंगे आवेदन

0
83

करसोग। हिमाचल में मंडी के करसोग में आशा वर्करों के 11 पद भरे हैं। इसके लिए इच्छुक अभ्यार्थी सादे कागज पर 19 सितंबर तक आवेदन जमा करवा सकते हैं। आवेदन के वक्त अभ्यार्थी का पूरा पता और मोबाइल नंबर दर्शाना होगा। साक्षात्कार की तिथि बाद में घोषित की जाएगी।

आशा वर्करों का एक-एक पद पंचायत कांडा के वार्ड रेशटाधार और सैंजी, पंचायत खडगन के वार्ड पुनी और बाहनघघीमन, पंचायत मशोग के तहत वार्ड मशोग, पडयाडु और समध, पंचायत बालिंडी के वार्ड शमलोट, शेगली और अलसिंडी, पंचायत सोरता के तहत वार्ड बकारण, कुशाल व मढ़ीधार, पंचायत सवामाहुं के तहत भवनाला और सवामाहुं, पंचायत थली के वार्ड बाग और बरोड़, पंचायत कुफरीधार के तहत वार्ड कुफरीधार, कांडा और घनोल ।

पंचायत सुई कुफरीधार वार्ड सुई वन, सुई टू, बठुना, था और छंडयारा, पंचायत नवीधार के वार्ड बाग वन, खैर वन और खैर टू, पंचायत शाहोट के तहत वार्ड बीरन, शाहोट, खनयोली, धधेड़, गनेई, अरकी, क्यारा और बैहली सैरी में भरा जाना है। उम्मीदवार वार्ड की स्थाई निवासी होनी चाहिए, अभ्यार्थी की आयु 25 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अभ्यार्थी कम से कम आठवीं पास होना चाहिए। इसके अतिरिक्त शादीशुदा, विधवा, तलाकशुदा व एकल नारी को प्राथमिकता दी जाएगी।

खंड चिकित्सा अधिकारी कर्मजीत सिंह का कहना है कि स्वास्थ्य खंड करसोग के तहत 11 पंचायतों में आशा कार्यकर्ताओं का एक एक पद भरा जाना है। इसके लिए अंतिम तारीख 19 सितंबर निर्धारित की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here