करसोग में खुला रीनल केयर सेंटर, अब मरीजों को मिलेगी मुफ्त डायलिसिस की सुविधा

0
131

करसोग। जिला मंडी के तहत उपमंडल करसोग के लिए राहत भरी खबर है। अब करसोग में किडनी रोग से ग्रस्त मरीजों को डायलिसिस के लिए मंडी और शिमला से छुटकारा मिल गया है। किडनी रोग से ग्रस्त मरीज अब करसोग सिविल अस्पताल में ही अपना इलाज करवा पाएंगे। करसोग में ही अब हंस रीनल केयर सेंटर खोल दिया गया है। जिसमें किडनी रोग से ग्रस्त मरीजों को मुफ्त डायलिसिस की सुविधा मिलेगी।

बता दें कि हंस रीनल केयर सेंटर में एक चिकित्सक, एक टेक्निकल स्टाफ व कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है। रीनल केयर सेंटर के चिकित्सक डॉ. आशीष ठाकुर ने बताया कि नागरिक चिकित्सालय में हंस रीनल केयर सेंटर शुरू हो गया है। जिसमें मरीजों के लिए 3 बेड की सुविधा दी गई है। यहां तीन तरह के मरीजों का इलाज किया जाएगा। इसमें दो नार्मल मरीजों के लिए बेड रखे गए हैं और एक बेड हेपेटाइटिस बी, हेपेटाइटिस सी व एचआईवी पॉजिटिव मरीजों के लिए होगा।

उन्होंने कहा कि किडनी के मरीजों को डायलिसिस के वक्त जिन दवाओं की आवश्यकता होती है, ये मरीजों को मुफ्त में उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा की विधिवत रूप से सेंटर की शुरुआत होना अभी बाकी है, लेकिन मरीज इसका लाभ उठा सकते हैं। बीएमओ करसोग कर्मजीत सिंह ने बताया कि नागरिक चिकित्सालय में रीनल केयर सेंटर खुल गया है। जहां किडनी रोगियों को मुफ्त में डायलसिस की सुविधा मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here