लंपी बीमारी को रोकने में सरकार नाकाम, दुधारु पशुओं की हो रही लगातार मौत : नरेश चौहान

0
165

सरकार स्पेशल टास्क फोर्स का गठन कर बीमारी को फैलने से रोके

पशुपालकों को तत्काल मुआवजा दे सरकार

शिमला। कांग्रेस ने हिमाचल में पशुओं में लंपी वायरस से फैल रहे रोग पर चिंता चताई है। हिमाचल में बड़ी संख्या में दुधारू पशु इसकी चपेट में आ रहे हैं। कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रमुख और प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश चौहान ने कहा कि प्रदेश में लंपी वायरस से फैल रही बीमारी से बड़ी संख्या में दुधारु पशुओं की मौत हो रही बीमारी से अभी तक करीब 1 हजार पशुओं की मौत हो चुकी है और 40 हजार से अधिक पशुओं को यह बीमारी अपनी चपेट में ले चुकी है।  इससे पशुपालकों पर बड़ी आपदा आ गई है। उन्होंने कहा कि  सरकार बीमारी को रोकने में नाकाम साबित हो रही है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर उत्सव मनाने में व्यस्त हैं।

नरेश चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री और मंत्री को पशुपालक किसानों की कोई चिंता नहीं है। सरकार ने अभी तक न तो बीमारी को फैलने से रोकने के कोई ठोस कदम नहीं उठाए। नरेश चौहान ने कहा कि कांगड़ा, ऊना और सिरमौर जिले में सबसे अधिक लंपी वायरस से दुधारु पशुओं की मौत हो रही है। एक पशुपालक के चार-चार पशुओं की मौत लंपी वायरस से हो चुकी है। विडंबना है कि उत्सव मनाने में व्यस्त जयराम सरकार किसी भी पशुपालक की मदद नहीं कर रही। पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर झूठी घोषणाएं कर रहे हैं। वे कभी कह रहे हैं कि बीमारी को रोकने के लिए टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा, कभी 30 हजार रुपए का मुवाअजा देने की बात कर रहे हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर कुछ भी नहीं किया गया। किसान विरोधी जयराम सरकार की ओर से बीमारी को रोकने और पशुपालकों किसानों को राहत देने के कोई कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। जिससे साफ है कि सरकार को किसानों की चिंता नहीं है। नरेश चौहान ने सरकार से मांग की है कि सरकार जल्द ही स्पेशल टास्क फोर्स का गठन की बीमारी को फैलने से रोके और जिन पशुपालकों के दुधारु पशुओं की मौत लंपी वायरस के कारण हुई है, उन्हें तत्काल मुआवजा दिया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here