ठियोग। सुबह ठियोग के समीप गुजैढी नामक स्थान पर HRTC बस व ब्रेज़ा गाड़ी के बीच जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर से गाड़ी HP 09A 5374 नंबर सड़क से नीचे चली गई है. गाड़ी प्रशांत ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल राईघाट चला रहा था। गाड़ी में 2 लोग सवार थे जिन्हें उपचार के लिए ठियोग अस्पताल ले जाया गया है। बस शिमला से थरोच जा रही थी। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है।