प्रतिबंधित दवाईयों के मामले में बड़ी सफलता, आरोपी सप्लायर चढ़ा पुलिस के हत्थे

0
489

प्रतिबंधित दवाईयों के मामले में बड़ी सफलता, आरोपी सप्लायर चढ़ा पुलिस के हत्थे
पुलिस रिमांड के दौरान हिरासत में लिए गए प्रताप सिंह ने उगला सप्लायर का नाम
करसो
ग। करसोग में पनप रहे नशीली दवाईयों के अवैध कारोबार लेकर अब परते खुलने लगी है। यहां भंथल में प्रतिबंधित दवाइयां रखने के जुर्म में पुलिस रिमांड पर चल रहे आरोपी प्रताप सिंह ने अवैध कारोबार से जुड़े एक अन्य व्यक्ति का नाम उगला है। जिस पर पुलिस ने तुरंत प्रभाव से एक्शन में आते हुए प्रतिबंधित दवाईयों के आरोपी सप्लायर को हिरासत में लिया है। ऐसे में प्रतिबंधित दवाइयों के फैलते जाल को लेकर पुलिस के हाथ कई अन्य सुराग भी लग सकते हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक आरोपी के खुलासे के बाद करसोग पुलिस ने वीरवार को नशीली दवाइयों के सप्लायर को हिरासत में लिया है। उक्त व्यक्ति को मंडी में गिरफ्तार किया गया है। ऐसे में पुलिस के हाथ लगी एक और कामयाबी से तय हो गया है कि नशीली दवाइयों के अवैध कारोबार के तार काफी दूर तक जुड़े हैं। जिन्हें काटने के लिए पुलिस ने भी अपना जाल फैला दिया है। बताया जा रहा है कि नशीली दवाइयों का आरोपी सप्लायर मंडी के बाड़ीगुमाणु में ठाकुर मेडिकल स्टोर के नाम से केमिस्ट की दुकान चलता है । जिस गाड़ी से प्रतिबंधित दवाइयों की सप्लाई की जाती है। ये गाड़ी आरोपी सप्लायर के भाई दीपक ठाकुर के नाम पर पंजीकृत है। आरोपी सपल्यार की पहचान धर्म लाल ठाकुर पुत्र हिरदा राम गांव बाडीगुमाणु तहसील सदर जिला मंडी के रूप में हुई है। सप्लायर को हिरासत में लेकर करसोग लाया गया है। जिसे पुलिस शुक्रवार को कोर्ट में पेश करेगी। बता दें कि हाल ही में डीएसपी करसोग गीतांजली ठाकुर ने नशीली दवाइयों के अवैध कारोबार मामले में करसोग के भंथल में एक क्लीनिक में बिना लाइसेंस बेची जा रही नशीली दवाइयों की बड़ी खेप के साथ एक स्थानीय झोलाछाप डॉक्टर को हिरासत में लिया था।

डीएसपी गीताजंलि ठाकुर का कहना है कि नशीली दवाइयों के मामले को लेकर सप्लायर को मंडी के बाडीगुमाणु से हिरासत में लिया गया है। आरोपी के शिनाख्त के आधार पर सप्लायर को हिरासत में लिया गया है। अब अन्य आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की मांग की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here