शिमला। पिछले 24 घंटों में हिमाचल प्रदेश में सात और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई। इसमें जिला हमीरपुर और कांगड़ा के तीन-तीन और जिला मंडी के एक व्यक्ति ने दम तोड़ा है। वहीं, प्रदेश में बुधवार को कोरोना की जांच के लिए 5878 लोगों के सैंपल लिए गए थे।
इसमें से 190 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जबकि 141 मरीज स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश में कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या 1570 रह गई है।