पिछले 24 घंटों में हिमाचल में कोरोना से 11 लोगों की मौत, 376 नए मामले

0
155

शिमला। पिछले 24 घंटों में हिमाचल प्रदेश में 11 और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। इसमें जिला कांगड़ा के पांच, हमीरपुर के दो, शिमला, सोलन, ऊना और बिलासपुर में एक – एक संक्रमित ने दम तोड़ा। वहीं, प्रदेश में कोरोना की जांच के लिए 3061 लोगों की सैपलिंग हुई है। इसमें से 376 लोग पॉजिटिए आए हैं। रविवार को 722 लोग ठीक हुई है। कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 6280 पहुंच गई है।

बता दें प्रदेश में मृत्युदर 1.68 से बढ़कर 1.70 फीसदी है। रिकवरी रेट 95 फीसदी है। प्रदेश में जिन लोगों की कोरोना से मौत हो रही है, उनमें बच्चे, युवा और बुजुर्ग शामिल हैं। प्रदेश के अस्पतालों में 50 मरीज वेंटिलेटर पर हैं। ऑक्सीजन बेड पर मरीजों की संख्या 250 है जबकि 95 फीसदी मरीज घरों में ही आइसोलेट हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here